स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

“हर घर तिरंगा” , “आजादी का रंग खाकी के संग” अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

“हर घर तिरंगा” आज़ादी का अमृत महोत्सव व “आजादी का रंग खाकी के संग” अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन अभियानों का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

छतरपुर जिले में निरंतर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आज पुनः पुलिस लाइन परिसर से तिरंगा यात्रा बाइक रैली का शुभारंभ हुआ। 

उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार, जिला कलेक्टर श्री पार्थ जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के नेतृत्व में छतरपुर पुलिस द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा बाइक रैली का पुलिस लाइन से शुभारंभ हुआ। छत्रसाल चौराहा आकाशवाणी तिराहा, फव्वारा चौराहा, हटवारा, गांधी चौक, बजरिया, महल तिराहा होते हुए शहीद पार्क पुलिस लाइन परिसर में समापन हुआ। तिरंगा यात्रा बाइक रैली में समस्त नगर वासियों को “हर घर तिरंगा” का जनसंदेश दिया गया। नगर वासियों द्वारा तिरंगा यात्रा रैली का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। 

बाइक रैली में “हर घर तिरंगा” के संदेश के साथ-साथ सभी दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण कर यातायात जागरूकता का भी जनसंदेश दिया गया।

तत्पश्चात शहीद पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को सलामी दी गई। पुलिस बैंड प्लाटून द्वारा ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर प्रदर्शन कर शहीदों को नमन किया गया।

तिरंगा यात्रा रैली में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार, जिला कलेक्टर श्री पार्थ जायसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी ओरछा रोड प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र यादव, पुलिस टीम, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker