कमलनाथ के आने से ठीक पहले खजुराहो एयरपोर्ट पर भड़क गईं रामसिया भारती
आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचे, पूर्व सीएम के खजुराहो एयरपोर्ट पहुँचने से पहले कांग्रेस के विधायक, जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक और NSUI के कार्यकर्ता भी खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन एयरपोर्ट के अंदर कांग्रेस के पूर्व सीएम के स्वागत के लिए जो नामो कि लिस्ट पहुंचाई गई, उसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक और नेताओं के नाम शामिल थे, लेकिन कांग्रेस की जिले की एकमात्र विधायिका रामसिया भारती को एयरपोर्ट के अंदर एंट्री नहीं मिली, जिससे उन्हें खजुराहो एयरपोर्ट के बाहर ही कमलनाथ के स्वागत के लिए इंतज़ार करना पड़ा, जब मीडिया ने वजह पूँछी तो मीडिया पर ही कांग्रेस की विधायिका भड़ग गई।
वहीं बात को बिगड़ते देख कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री ने बताया कि जो वर्तमान जिलाध्यक्ष ने जो भी सूची दी है, उसमें जिनके जिनके नाम थे, उनको एयरपोर्ट के अंदर एंट्री दी गई, वहीं जिनके नाम नहीं दिए गए उनको एयरपोर्ट के अंदर एंट्री नहीं दि गई, जिसमें छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा की वर्तमान विधायक राम सिया भारती का भी नाम शामिल नहीं था।