छिंदवाड़ा। तामिया में बी ई ओ सी ऑफिस में पदस्थ क्लर्क सतीश तिवारी फंड निकलने के नाम पर 10000 की रिश्वत लेते पकड़ाया । लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रंगे हाथों दबोचा और उसके पास से नगद जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।
जानकारी अनुसार आवेदक शिक्षक काली राम भारती निवासी बम्हनी को फंड निकलवाना था जिसके एवज में सतीश तिवारी सहायक ग्रेड 3 ने ₹30000 की मांग की थी इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।आरोपी द्वारा आवेदक श्री बलिराम भारती सहायक शिक्षक के पार्ट फाइनल जीएफ आहरण राशि 885000 निकालने के एवज में ₹30000 रिश्वत की मांग की गई 28000 रुपए में बात तय हुई तथा प्रथम के किस्त ₹10000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
रिश्वत में लिए गए नोट के बाद सब इंस्पेक्टर के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े निरीक्षक श्री कमल सिंह उईके निरीक्षक नरेश बेहरा एवम 4 अन्य सदस्य शामिल रहे आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।