- आज सुबह अपनी बहन के साथ दर्शन करने कुंडेश्वर गया था 17 वर्षीय राज रैकवार
- नदी में नहाने के दौरान कुंड में डूबा युवक
- घटना की जानकारी लगते ही एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस
- नदी के कुंड में की जा रही युवक की तलाश
- शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी टिहरी का निवासी है 17 वर्षीय राज पिता रामू रैकवार
- करीब एक माह पहले कुंड में डूबने से हुई थी किशोर की मौत
- बारिश के चलते उफान पर है जमडार नदी
इसके पूर्व भी ऐसी कई घटनाएं पूर्व में कुंड में डूबने की घटित हो चुकी है लेकिन मंदिर प्रशासन वा जिला प्रशासन द्वारा घाट पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम आज तक नहीं किए गए जिस कारण ऐसे हदसे होते रहते हैं