51 लाख के नोटों से सजा दिया मातारानी का दरबार देखिए वीडियो - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

51 लाख के नोटों से सजा दिया मातारानी का दरबार देखिए वीडियो

Sub Editor

whatsapp

चैत्र नवरात्र में पूरे देश में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। श्रद्धालुओं के द्वारा तरह-तरह के आकर्षक झांकियां के माध्यम से माता की स्थापना की गई। तो वहीं मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर में स्टेज का डेकोरेशन करने के लिए पैसों से कोई सामान लेकर के 51 लाख रुपए के नोट ही लगा दिए गए हैं। अब इस स्टेज का वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्टेज से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि हम हर बार कुछ ना कुछ नया करते हैं इस बार कमेटी ने निर्णय लिया कि इस बार माता रानी की सजावट नोटों से की जाएगी। हमने यहां लगभग 51 लाख रुपए के नोटों से विभिन्न तरह के डिजाइन बनाकर के माता रानी की सजावट की है। हमारे स्टेज की सजावट के कारण नरसिंहपुर के आसपास के जिलों के लोग भी स्टेज को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।