25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP News : एमपी के इस मंत्री पर ससुराल वाले हुए मेहरवान दान में दिए करोड़ो की 50 एकड़ जमीन,उठे सवाल

MP News :  सागर के सुर्खी विधानसभा से विधायक और मध्य प्रदेश शासन में  राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सालों ने उनके लिए करीब 50 एकड़ जमीन दान की है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

MP News :  सागर के सुर्खी विधानसभा से विधायक और मध्य प्रदेश शासन में  राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सालों ने उनके लिए करीब 50 एकड़ जमीन दान की है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जमीन को दान करने के बाद से लोगों में यह चर्चा का विषय बनी भी है, क्योंकि कहा ये जा रहा है की जिन सालों ने ये जमीन दान की है उनके पास 50 एकड़ जमीन ही है। बता दें कि सागर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित भापेल गांव में कल्पना सिंघई की जमीन गिरहनी गांव के हिमाचल सिंह राजपूत और उनके भाई करतार सिंह राजपूत ने साल 2021 में अलग-अलग हेक्टेयर में करीब 50 एकड़ जमीन खरीदी थी। लेकिन साल 2022 में इस जमीन का दानपात्र उन्होंने अपने जीजा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बहन सविता सिंह राजपूत और भांजे आदित्य सिंह और आकाश सिंंह राजपूत के नाम लिख दिया,

भाजपा के पूर्व नेता ने उठाए सवाल

मंत्री गोविंद सिंह को जमीन दान दी गई इस पर सवाल उठने लगे बीजेपी के पूर्व नेता राजकुमार सिंह धनोरा का साफ कहना है कि मंत्री ने अपनी काली कमाई को ठिकाने लगाने के लिए दान का यह खेल खेला है धनोरा मैं कहा की हिमाचल राजपूत के पास खुद 50 एकड़ जमीन है और उन्होंने 50 एकड़ जमीन खरीदी ।पहले यह बताएं कि 50 एकड़ जमीन खरीदने के लिए पैसा कहां से लाएं धनोरा का यह भी कहना है कि मंत्री ने भ्रष्टाचार की कमाई से पहले तो   यह जमीन अपने सालों के नाम पर खरीदी थी और फिर बाद में दानपात्र लिखवा लिया गया है ।इस तरह काली कमाई को सफेद किया गया इसकी बाकायदा जांच होनी चाहिए।

मेरे ससुराल वालों के पास 400 से 500 एकड़ जमीन

इसको लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि अगर किसी में कोई ब्लड का रिलेशन होता है और उसके पास जमीन जायदाद है तो वह दान पत्र लिख सकता है यह काम कोई चोरी-छिपे नहीं होता है बाकायदा रजिस्टर्ड होता है कोर्ट जाना पड़ता है। उनके ससुराल में एक जमाने में 600 से 800 एकड़ तक जमीन हुआ करती थी आज भी उनके पास 400 से 500 एकड़ तक जमीन है

 

error: NWSERVICES Content is protected !!