Latest News in Satna : बहन ने अपने आशिक के साथ मिलकर भाई की कर दी हत्या - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Latest News in Satna : बहन ने अपने आशिक के साथ मिलकर भाई की कर दी हत्या

Sub Editor

बहन ने अपने आशिक के साथ मिलकर भाई की कर दी हत्या

सतना में एक बहन अपने सगे भाई की आदतों से परेशान हो कर उसे मौत के घाट उतार दिया, दरअसल भाई शराबी था और आए दिन बहन परेशान करना और उसे अपशब्द कहता था, ऐसे में बहन ने पड़ोसी युवक के साथ मिलकर अपने भाई को दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर डाली, पुलिस ने किया मामले का खुलासा, मामले पर दोनों आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे।

सतना शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत संतोषी माता मंदिर में बीते दिनों एक युवक गणेश पटेल उर्फ दीपू का शव मिलने की सुचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, मृतक के गले में चोट के निशान थे, पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद मामले में एक नया मोड आया और पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की, तो वही मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गणेश पटेल की हत्या उसका गला घोंटकर सामने आया, पुलिस ने इस पर दो आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक की सगी बहन थी, जिसने पुलिस को मृतक का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी, जानकारी के मुताबिक मृतक गणेश शराब के नशे का आदि था, ऐसे में वह आए दिन अपनी बहन वर्षा पटेल की गली गलौच कर परेशान करता था, उसकी बहन वर्षा अपने भाई की आदतों से तंग आ चुकी थी, ऐसे में उसकी बहन ने अपने भाई को मौत की घाट उतारने का प्लान बना लिया, और फिर क्या था बीते दिन मृतक गणेश पटेल जैसे ही अपनी बहन के घर के बाहर जाकर गाली गलौज करने लगा तब उसकी बहन वर्षा ने पड़ोस में रहने वाले युवक नितिन गर्ग को बुलाया और उसे कहीं और ले जाकर छोड़ने के लिए कहा, तब नितिन गर्ग में मृतक गणेश पटेल को संतोषी माता मंदिर के पास खाली मैदान में लेकर पहुंच गया,

इसके बाद उसने मृतक गणेश पटेल को शराब भी पिलाया, जब मैं नशे में चूर हो गया तो ऐसे में नितिन गर्ग ने मृतक गणेश की बहन वर्षा को मौके पर बुलाया, और दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली, जब मृतक गणेश की बहन वर्षा और नितिन संतोषी माता मंदिर के खाली मैदान में खड़े थे तभी नशे में चूर गणेश ने अपनी बहन वर्षा को और साथ में खड़े पड़ोसी युवक नितिन गर्ग को जमकर गाली गलौज की, ऐसे में नितिन गणेश के ऊपर अपनी मोटरसाइकिल पटक दी, और उसके बाद उसकी बहन वर्षा और नितिन ने मिलकर दुपट्टे से गणेश का गला घोट कर हत्या कर दी, और योजनबद्ध तरीके से मृतक को वहां से उठाकर उसके घर ले गए और वहां से जिला अस्पताल ले जाकर उसे जीवित बात कर उसका इलाज करने के लिए भर्ती कराने का षड्यंत्र शुरू किया, लेकिन डॉक्टर ने गणेश को देखकर उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया, और फिर वर्षा अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर कोलगवा थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई, ताकि वह पुलिस को गुमराह कर सके, लेकिन मृतक की पीएम रिपोर्ट में उसकी गला घोट कर हत्या सामने आने पर पुलिस की बारीकी से जांच होने पर दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, और पुलिस ने मृतक गणेश की सगी बहन वर्षा पटेल और पड़ोस में रहने वाले युवक नितिन गर्ग दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया है, जहां से दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।