एक निजी स्कूल की तेज़ रफ़्तार बस भीषण हादसे का शिकार हो गई । हादसे की वजह ड्राइवर की नशाखोरी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बैतूल के साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के प्रगति स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही थी । नीमनवाड़ा गाँव के पास बस अनियंत्रित होकर एक नाले में जा घुसी ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस बेहद अनियंत्रित गति में थी। हादसे के वक्त बस में लगभग 30 बच्चे शिक्षक और दो महिलाएं थीं । हादसे में 14 बच्चों को अधिक चोट लगी है और 7 बच्चों की हालत गम्भीर है । घटना के बाद तत्काल तीन थानों की पुलिस और पांच एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई ।
सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल लाया जा चुका है जिनका इलाज जारी है और प्रशासन बच्चो की सेहत पर निगरानी रखे हुए है। जो बच्चे सामान्य रूप से घायल हुए थे उनका इलाज मुलताई में किया गया है और उन्हें घर भेज दिया गया है । घटना में घायल स्कूली बच्चों ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को एक पेट्रोल पंप पर रोका था जहां दोनो ने शराब पी थी और इसके बाद ही ये हादसा हुआ है । वहीं ड्राइवर ने बस को रास्ते मे रोककर दो महिलाओं को भी बस में बैठा लिया था और वो दोनो महिलाएं भी घायल हुई हैं जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है । हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनो मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है । प्रशासन ने जिला अस्पताल के स्टाफ को बच्चो की लगातार निगरानी की हिदायत दी है और किसी भी बच्चे की हालत बिगन्दे की स्थिति में उन्हें तत्काल हायर सेंटर पर रेफर करने की तैयारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ साईंखेड़ा थाना पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है ।