MP News :राजगढ़ के जीरापुर से गौ सेवा सदन समिति की गौशाला से शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है गौशाला के ग्राउंड में कहीं गोवंश के शव मिले हैं और इन शवों को गाय ही खा रही है तो कई कुत्ते खा रहे हैं खुले में इन गोवंशों का शव को फेंक दिया गया। मीडिया के कैमरे में वह तस्वीरें कैद हुई है जो शर्मसार करती है कुछ गायों को गड्ढा खोदकर सुबह दफनाया गया तो कुछ गायों के शव को गौशाला की गाय ही खा रही थी।
मामला उजागर होने के बाद जीरापुर नगर परिषद और गौ गौशाला प्रबंधक एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं सेवा सदन गौशाला के उपाध्यक्ष बलराम टांक का कहना है नगर परिषद की तरफ से जीरापुर नगर की गायों के शव यहां लाकर दफनाया जाते हैं। तो वही नगर परिषद ने गौशाला प्रबंधक के इस दावे को गलत बताते हुए कहा कि गौशाला में जितने भी शव है वह गौ सेवा सदन गोशाला की ही है। जब भी गौशाला में गोवंश की मौत हो जाती है तो उनको दफनाने के लिए नगर परिषद को वही लोग बुलाते हैं।
पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है गौशाला वालों की तरफ से या लापरवाही बरती गई जहां गोवंश को दफनाया जाता है गोवंश को टहलने के लिए क्यों भेजा जा रहा है।