Shorts Videos WebStories search

ग्वालियर न्यूज़ : तेज रफ्तार की जद में आया हवलदार हुआ घायल

Correspondent

तेज रफ्तार की जद में आया हवलदार हुआ घायल
whatsapp

ग्वालियर में प्रभात गस्त कर रहे हवलदार को तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमे तेज रफ्तार लोडिंग वाहन हवलदार को टक्कर मार कर घसीटा हुआ दिखाई दे रहा। फिलहाल पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया है।साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात लोडिंग वाहन की तलाश शुरू कर दी है

दरअसल ग्वालियर के बोहड़ापुर थाने में पदस्थ हवलदार राकेश शर्मा सुबह 5 बजे प्रभात गस्त के लिए सागर ताल चौराहा पहुंचे हुए थे गस्त में एक होमगार्ड सैनिक को भी आना था जिसका वह इंतज़ार कर रहे थे तभी उनके पास होमगार्ड सैनिक का फोन आया जिससे वह बात करने लगे इसी दौरान तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी लोडिंग चालक में ब्रेक लगाई लेकिन जब तक हवलदार 25 फीट घसीट चुके थे जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घायल हवलदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। वहीं घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमे लोडिंग चालक हवलदार को टक्कर मार कर घसीटा हुआ दिखाई दे रहा है फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात लोडिंग चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।
error: RNVLive Content is protected !!