Umaria News : वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुए लोकार्पण कार्यक्रम में मंच में माइक संभालते ही बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक शिवनारायण सिंह ने पीआईयू और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई वैसे तो स्वभाव से बेहद नम्र विधायक आमतौर पर सरलता से पेश आते हैं लेकिन 4 क्या था54 मामला जिसको लेकर नाराज हुए विधायक बांधवगढ़।
दरअसल जिले के करकेली में साढ़े तीन करोड़ की लागत से पचास-पचास सीटर कन्या एवं बालक छात्रावास के लोकार्पण का समारोह के दौरान जब विधायक शिवनारायण ने देखा तो उन्हें समझ आया कि जनता के नाम पर सरकारी अमले के अधिकारी और शिक्षक गण ही नजर आए और आम जनता मौके नाम मात्र इक्का दुक्का ही नजर आई,विंधानसभा चुनाव सर पर है और जनता लोकापर्ण जैसे कार्यक्रम में नही है ऐसे में विधायक के गुस्से का शिकार अधिकारी हो गए।
बता दें कि जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो कावरे और विधायक शिवनारायण सिंह लोकार्पण कार्यक्रम में पहुँचे थे, करोड़ो के लोकार्पण समारोह में आम जनता जब नदारद दिखी तो विधायक ने मंच से कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री अपना व्यस्ततम समय निकाल कर यहां आए हुए है, करोड़ो का जनहित में लोकार्पण हो रहा है हम किसे सुनाए किसे बताए शासन की योजनाओं के बारे में गिनती के चार लोग बैठे हुए है,ऐसे आयोजन का क्या औचित्य जब जनता तक विकास की बात ही नही पहुँच पा रही है
वही प्रभारी मंत्री ने मंच संभलते हुए कहा कि विधायक जी इन अधिकारियों ने भरोशे मत रहना इनकी सोच होती है कि आज इस जिले में तो कल किसी और जिले में।