शहर को छेडछाड मुक्त करने और बेटियो के लिये सुरक्षित शहर बनाने की दिशा मे तथा महिलाओ/बालिकाओ की सुरक्षा और सम्मान की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी की परिकल्पना एवं अभिनव पहल पर ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन किया गया।
आज दिनांक 08/04/23 को दोपहर 2-30 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर से पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का शुभारंभ करते हुये अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
“शक्ति टास्क फोर्स‘‘ की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) को बनाया गया है जिनके सहायतार्थ रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी एवं निरीक्षक रवीन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस कन्ट्रोलरूम रहेंगे। प्रतिदिन एक उप निरीक्षक स्तर की महिला अधिकारी को टीम प्रभारी बनाया गया है टीम प्रभारी के साथ 4 का महिला बल एवं 2 पुरूष बल रहेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने शुभारंभ के अवसर पर कहा कि महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक नई मुहीम ‘‘ ऑपरेशन शक्ति’’ के रूप में महिलाओं के सम्मान वं सुरक्षा हेतुु तथा महिलायें/बालिकायें निर्भिक और निर्भय होकर अपने घर से निकल सकें, यह सुनिश्चित करने के लिये महिला अधिकारियो के नेतृत्व में ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन किया गया है जो आवश्यक संसाधनों से लैस होकर महिला सुरक्षा हेतु तैनात रहेंगी।