मध्य प्रदेश
चोरी की 03 वारदात को अंजाम देने वाले ने कहा “चोरी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है”
- पुलिस ने निकाला शहर भर में चोरी के आरोपी का जुलूस
- जावरा में गारमेंट्स सहित तीन दुकानों पर चोरी करने वाले आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस
रतलाम जिले के जावरा के शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ने बताया की कुछ दिनों पहले जावरा के घंटाघर पर तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर हमने जांच कर राजस्थान के बांसवाड़ा से एक आरोपी को हिरासत में लिया है चोरी की घटना में कुल तीन आरोपी बनाए गए हैं दो आरोपी गुजरात पुलिस की गिरफ्त में है चोरी किया हुए नगदी में ₹15000 एक वाहन और गारमेंट से चोरी हुए कपड़े बरामद किए गए हैं
पुलिस ने चोरी के आरोपी को शहर में पैदल चला कर जुलूस निकाला पुलिस का कहना है कि जिन दुकानों में इन लोगों ने चोरी की थी उसकी तसदीगी के लिए इस चोर को यहां लाए हैं।