चोरी की 03 वारदात को अंजाम देने वाले ने कहा "चोरी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है" - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

चोरी की 03 वारदात को अंजाम देने वाले ने कहा “चोरी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है”

पुलिस ने निकाला शहर भर में चोरी के आरोपी का जुलूस जावरा में गारमेंट्स सहित तीन दुकानों पर चोरी करने वाले आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस रतलाम जिले के जावरा के शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ने बताया ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Updated on:

चोरी की 03 वारदात को अंजाम देने वाले ने कहा "चोरी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है"
  • पुलिस ने निकाला शहर भर में चोरी के आरोपी का जुलूस
  • जावरा में गारमेंट्स सहित तीन दुकानों पर चोरी करने वाले आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

रतलाम जिले के जावरा के शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ने बताया की कुछ दिनों पहले जावरा के घंटाघर पर तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर हमने जांच कर राजस्थान के बांसवाड़ा से एक आरोपी को हिरासत में लिया है चोरी की घटना में कुल तीन आरोपी बनाए गए हैं दो आरोपी गुजरात पुलिस की गिरफ्त में है चोरी किया हुए नगदी में ₹15000 एक वाहन और गारमेंट से चोरी हुए कपड़े बरामद किए गए हैं

पुलिस ने चोरी के आरोपी को शहर में पैदल चला कर जुलूस निकाला पुलिस का कहना है कि जिन दुकानों में इन लोगों ने चोरी की थी उसकी तसदीगी के लिए इस चोर को यहां लाए हैं।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!