किले की गिरी दिवार एक ही परिवार के दबे 9 लोग 7 की हुई दर्दनाक मौत  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

किले की गिरी दिवार एक ही परिवार के दबे 9 लोग 7 की हुई दर्दनाक मौत 

Sub Editor

किले की गिरी दिवार एक ही परिवार के दबे 9 लोग 7 की हुई दर्दनाक मौत
whatsapp

बीते 24 घंटे से मध्य प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिलों में बारिश ने हाहाकार मचा करके रखा हुआ है.मौसम विभाग के द्वाराएक दर्जन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था.जिन में शामिल दतिया में बारिश का बड़ा कहर  देखने को मिला है.दरअसल दिवार गिरने से एक ही परिवार के 7 लोगो की मौत का मामला मध्य प्रदेश की दतिया से आ रहा है

इनकी हुई मौत  

बरसों पुरानी दीवार गिरने से एक ही परिवार के नौ लोग इसकी चपेट में आ गए जिससे 6 घंटे से अधिक रेस्क्यू चलाया गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई हैऔर दो लोगों सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

  • निरंजन वंशकार उम्र 55
  • ममता  वंशकार पत्नी निरंजन 45 
  • शिवम वंशकार पुत्र निरजंन 20
  • सूरज वंशकार पुत्र निरंजन 17
  • पुत्री राधा वंशकार पुत्री निरजंन 23 शादीसदा 
  • किशन वंशकार 55
  •  प्रभा वंशकार पत्नि किशन 50 

इस घटना में दूसरे परिवार के दो लोग घायल हुए थे जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. 

  1. मुन्ना वंशकार 59 साल
  2.  आकाश पुत्र मुन्ना 30 घायल

मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौजूद 

मध्य प्रदेश के दतिया में स्थानीय खलकापुरा मोहल्ले में एक पुरानी दीवार का दो मकानों के ऊपर ढह  जाने से सात लोगों की मौत हो गई और लोगो को बचा लिया गया। राहत और बचाव कार्य दल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे जिला कलेक्टर संदीप माकीन ने हादसे पर दुख जताते हुए सात लोगों की मौत हो जाने की आधिकारिक पुष्टि की और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक परिवार को चार लाख रुपए देने की घोषणा की गई। 

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने बारिश के रहते जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। जिला कलेक्टर आमजन से आग्रह भी किया  कि जल भराव की स्थिति आने पर तत्काल अपना रोजमर्रा का सामान लेकर उसे स्थान को छोड़कर निर्धारित स्थान पर रहे। सात लोगों की मौत हो जाने की गंभीर घटना का जायजा लेने आई जी चंबल रेंज सुशांत सक्सेना भी रेस्क्यू के दौरान पहुंचे।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।