वाइल्ड लाइफ

Wild Life : आदमखोर बनने से पहले कान्हा से एक Tiger मुकुन्दपुर हुआ रवाना

Wild Life : मध्यप्रदेश के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यान कान्हा से एक नर बाघ को सतना स्थानांतरित किया गया है कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा आज सुबह घोरेला बाघ बाडे मे पल रहे  बाघ को कान्हा टायगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक एवं अधिकारियों द्वारा निश्चेत कर उसके शरीर के आवश्यक माप रिकार्ड कर स्वास्थ्य परिक्षण किया गया उसके बाद महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव वाईट टाइगर सफारी एंव जू. मुकुन्दपुर सतना के लिए रवाना किया गया।

उद्यान प्रबंधन ने जानकारी  के अनुसार संजय टाईगर रिजर्व के दुबरी परिक्षेत्र से नर बाघ को जनवरी 2023 को लाया गया था और उसे वनक्षेत्र मे पुर्नस्थापना हेतु प्रशिक्षित करने के लिए कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला के मुक्की परिक्षेत्र स्थित के घोरेला बाघ बाडा मे रखा गया था, बाघ के द्वारा शिकार करने की प्रवृत्ति प्राकृतिक थी, परन्तु उसका मनुष्यों के समीप जाने एवं आहट मिलने तुरन्त समीप आकर मनुष्य के निकट रहने का प्रयास करने जैसा व्यवहार करने के कारण मुक्त वन क्षेत्र में छोड़ा जाना सुरक्षित नही था। मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक म.प्र. के द्वारा इसे महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव वाईट टाइगर सफारी एवं जू. मुकुन्दपुर सतना म.प्र. स्थानांतरित करने के आदेश दिये गये। यही कारण था कि आज यह बाघ को सतना के महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव वाईट टाइगर सफारी एवं जू. मुकुन्दपुर सतना म.प्र. को पहुंचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker