Shorts Videos WebStories search

Narmada Jayanti 2024: ओंकारेश्वर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ मां नर्मदा को अर्पित की गई चुनरी

Sub Editor

Narmada Jayanti 2024: ओंकारेश्वर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ मां नर्मदा को अर्पित की गई चुनरी
whatsapp

Narmada Jayanti 2024: नर्मदा जयंती का पर्व आज बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों में नर्मदा जयंती को विशेष महत्व के साथ मनाया जाता है। इसी तरह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे।

नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। मां नर्मदा को चुनरी ओढ़ाकर उनकी आरती की जा रही है। श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान कर भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन तथा पूजन कर आध्यात्मिक आनंद का लाभ ले रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने नर्मदा के घाटों पर होमगार्ड तथा गोताखोरों की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में व्यवस्थित दर्शन के लिए पुलिस जवान भी तैनात हैं। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे मंदिर परिसर पर नजर रखी जा रही है।

बता दें, कि 12 ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर एकमात्र से ज्योतिर्लिंग है, जो मां नर्मदा जैसी पवित्र नदी के तट पर विराजमान है और यही कारण है जो यहां हर साल नर्मदा जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान कर भगवान ओंकारेश्वर का पूजन–अभिषेक करने पहुंचते हैं।

Narmada Jayanti 2024 खंडवा
Sub Editor

दित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!