वाइल्ड लाइफ को अगर आप नजदीक से देखेंगे तो आपको वाइल्डलाइफ के अंतर्गत होने वाली एक्टिविटी सामान्य मानव जीवन की एक्टिविटी से मिलते जुलते दिखाई देगी। वाइल्डलाइफ में ऐसी तस्वीर सामने आती हैं जब काम ताकत होने के बावजूद भी वन्य जीव अपने से ताकतवर वन्यजीवों से बढ़ जाते हैं उन्हें के खदेड़ देते हैं।
ताजा वीडियो ताडोबा अंधेरी नेशनल पार्क से आया हुआ है। जहां एक भालू अपने शावक को बचाने के लिए छोटा मटका नाम के विशालकाय टाइगर से भिड़ गई। मादा भालू ने अपने एग्रेसिव मूड से न केवल छोटा मटका को परास्त कर दिया बल्कि उसे जंगल की ओर खदेड़ भी दिया।
View this post on Instagram
मादा भालू के अदम्य साहस को देखकर बाघ छोटा मटका के हौसले भी पस्त हो गए और बाघ वहां से दुम दबाकर भागना ही सही समझा। पूरा वीडियो पर्यटकों के द्वारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया। मादा भालू के इस साहस को देख करके हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। क्योंकि ताडोबा अंधेरी नेशनल पार्क में छोटा मटका टाइगर की एक अलग ही पहचान है बड़े से बड़े टाइगर से भिड़ जाना और अपनी टेरिटरी की रक्षा करना छोटा मटका के लिए बहुत ही सामान्य बात है।
बाघ छोटा मटका जैसे डोमिनेन्ट टाइगर को खदेड़ कर मादा बियर ने अपने बच्चों की रक्षा की है यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।