बाघ और तेंदुएं के बीच की मुठभेड़ (Encounter between tigers and leopards )हमेशा रोमांचकारी होती हैं,और इनके बीच के मुठभेड़ से हमेशा कौतुहुल बना रहता हैं की परिणाम क्या होंगे,एक ऐसी ही मुठभेड़ पेंच नेशनल पार्क में दो बिग कैट्स के बीच देखने को मिली
दरअसल बाघ दर्शन करने पेंच नेशनल पार्क (Pench National Park) पहुचें पर्यटकों को बड़ा ही रोचक नजारा देखें को मिला, खिली हुई धूप में एक बाघिन(Tigeress) जंगल के बीच बैठी हुई मिली वही बाघिन के आसपास उसके चार शावक भी चहलकदमी कर रहे थे,बाघिन भले ही शांत बैठी हुई दिखाई दे रही थी लेकिन उसका पूरा का पूरा ध्यान पेड़ पर बैठे तेंदुआ (leopards ) पर था. दरअसल लेपर्ड्स बड़ा ही शातिर शिकारी होता हैं, तेंदुआ (leopards ) अपना शिकार बड़े ही शातिराना अंदाज से करता है,और वह ऊपर पेड़ पर बैठ कर बाघिन के शावकों पर ही अपनी नजर गड़ाएं हुए था और कुछ समय बाद चुपके चुपके पेड़ से उतर का वह शावकों तक जाने की कोशिश कर रही रहा था की शांत और निश्चिंत सी बैठी बाघिन ने हवा के वेग से भी ज्यादा तेजी से उठकर तेंदुआ (leopards ) पर अटैक कर दिया.
देखिए वीडियो
दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ तेंदुआ
इससे पहले की तेंदुआ (leopards ) भाग पाता बाघिन (Tigeress) बिजली की चाल से लेपर्ड्स के पास पहुँच गई,बाघिन एकदम नजदीक पा लेपर्ड्स की घिग्गी बंध गई,वीडियो में देख सकते हैं की कैसे बाघिन लेपर्ड का चक्कर लगा रही है और लेपर्ड बाघिन से मिन्नतें करता नजर आ रहा हैं,लेकिन जैसा की आपको पता ही हैं की लेपर्ड काफी शातिर होता है मौका पा कर दुम दबाकर भाग निकला.पूरा माजरा पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
Article By Aditya
follow me on facebook