बाघिन के शावकों के शिकार की फिराक में घात लगाए पेड़ पर चड़ा हुआ था तेंदुआ देखिए बाघिन ने कैसे बचाई शावकों की जान - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

बाघिन के शावकों के शिकार की फिराक में घात लगाए पेड़ पर चड़ा हुआ था तेंदुआ देखिए बाघिन ने कैसे बचाई शावकों की जान

बाघ और तेंदुएं के बीच की मुठभेड़ (Encounter between tigers and leopards )हमेशा रोमांचकारी होती हैं,और इनके बीच के मुठभेड़ से हमेशा कौतुहुल बना रहता हैं की परिणाम क्या होंगे,एक ऐसी ही मुठभेड़ पेंच नेशनल पार्क में दो बिग कैट्स ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Updated on:

बाघिन के शावकों के शिकार की फिराक में घात लगाए पेड़ पर चड़ा हुआ था तेंदुआ देखिए बाघिन ने कैसे बचाई शावकों की जान

बाघ और तेंदुएं के बीच की मुठभेड़ (Encounter between tigers and leopards )हमेशा रोमांचकारी होती हैं,और इनके बीच के मुठभेड़ से हमेशा कौतुहुल बना रहता हैं की परिणाम क्या होंगे,एक ऐसी ही मुठभेड़ पेंच नेशनल पार्क में दो बिग कैट्स के बीच देखने को मिली

दरअसल बाघ दर्शन करने पेंच नेशनल पार्क (Pench National Park) पहुचें पर्यटकों को बड़ा ही रोचक नजारा देखें को मिला, खिली हुई धूप में एक बाघिन(Tigeress) जंगल के बीच बैठी हुई मिली वही बाघिन के आसपास उसके चार शावक भी चहलकदमी कर रहे थे,बाघिन भले ही शांत बैठी हुई दिखाई दे रही थी लेकिन उसका पूरा का पूरा ध्यान पेड़ पर बैठे तेंदुआ (leopards ) पर था. दरअसल लेपर्ड्स बड़ा ही शातिर शिकारी होता हैं, तेंदुआ (leopards ) अपना शिकार बड़े ही शातिराना अंदाज से करता है,और वह ऊपर पेड़ पर बैठ कर बाघिन के शावकों पर ही अपनी नजर गड़ाएं हुए था और कुछ समय बाद चुपके चुपके पेड़ से उतर का वह शावकों तक जाने की कोशिश कर रही रहा था की शांत और निश्चिंत सी बैठी बाघिन ने हवा के वेग से भी ज्यादा तेजी से उठकर तेंदुआ (leopards ) पर अटैक कर दिया.

देखिए वीडियो 

दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ तेंदुआ

इससे पहले की तेंदुआ (leopards ) भाग पाता बाघिन (Tigeress)  बिजली की चाल से लेपर्ड्स के पास पहुँच गई,बाघिन एकदम नजदीक पा लेपर्ड्स की घिग्गी बंध गई,वीडियो में देख सकते हैं की कैसे बाघिन लेपर्ड का चक्कर लगा रही है और लेपर्ड बाघिन से मिन्नतें करता नजर आ रहा हैं,लेकिन जैसा की आपको पता ही हैं की लेपर्ड काफी शातिर होता है मौका पा कर दुम दबाकर भाग निकला.पूरा माजरा पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

Article By Aditya

follow me on facebook

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!