सिंगरौली जरा सी बात में दुकानदार को एक युवक ने चाकू से वार करके किया जानलेवा हमला,अपनी किराना दुकान में नहीं बैठाने पर अज्ञात आरोपी ने पीड़ित विजय कुमार साकेत के गले में घोपा चाकू, आरोपी मौके से हुआ रफूचक्कर,पीड़ित की हालत नाजुक, अस्पताल में जारी है घायल का ईलाज, पुलिस ने कई धाराओं के साथ अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस, मोरवा थाना के झिगुरदा बारहवां बस्ती की घटना
यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक में रन ओवर होने से हुई अज्ञात युवक मौत
जरा सी विवाद में मार दिया चाकू
मिली जानकारी के अनुसार मोरवा थाना के झिगुरदा बारहवां बस्ती में पीड़ित विजय कुमार साकेत की दुकान के सामने अज्ञात आरोपी बैठा हुआ था दुकानदार ने जब उसके बैठने पर आपत्ति जाहिर की तो वह विवाद पर उतर आया और देखते ही देखते गले में चाकू मार कर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : सिंघी वाटर फाल में डूबने से हुई युवक की मौत
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही मोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि 108 की मदद से घायल को नजदीकी स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करके आरोपी की धरपकड़ का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें :
- IRCTC आया है काशी-गया पवित्र पिंड दान यात्रा मात्र 13,900 में मिलेगा 8 दिन घूमने का मौका
- See Vedio | MP के इस जिले में आसमान से तेज रफ्तार से जमीन पर गिरे लोहे के तीन गोले खेतों में हुए गड्ढे
- बदल गया जबलपुर-सिंगरौली इइण्टरसिटी का समय जानिए नई समय सारणी
- सिकल सेल जांच कैम्प लगाने और आयुष्मान योजना का लाभ तत्काल दिलाए जाने अंत्योदय समिति अध्यक्ष ने दिए निर्देश
सिंगरौली /धर्मेंद्र साहू