Shorts Videos WebStories search

Holi Special Outfits : होली के दौरान स्टाइल करें यह स्पेशल आउटफिट्स

Correspondent

Holi Special Outfits : होली के दौरान स्टाइल करें यह स्पेशल आउटफिट्स
whatsapp

Holi Special Outfits : फ्रेंड्स 24 तारीख को होलिका दहन होगा और 25 तारीख को होली खेली जाएगी रंगों के इस त्यौहार को यादगार बनाने के लिए आज हम आपके लिए शानदार और बेहतरीन तीन तरह के आउटफिट लेकर आए हैं जो आपको होली की त्यौहार को जीवन भर के लिए यादगार बना देगा.होली के दिन अगर आप अपने फ्रेंड के साथ में होली खेलना चाह रहे हैं या अपने ऑफिस के कॉलीग के साथ में होली खेलना चाह रहे हैं ऐसे में आपके लिए कुछ स्पेशल और शानदार और फिट होने चाहिए जहां आप जाएं तो आप सबसे हटकर दिखाई दें इसके लिए आज हम तीन तरह के आउटफिट लेकर आए हैं जिनमें से किसी को भी आप आसानी से अपना बना करके होली के त्यौहार को रंगीन बना सकती हैं.होली के दिन सफेद कपड़े पहनने का खूब चलन होता है इसलिए हमने तीनों ऑफिस को व्हाइट पैटर्न पर ही रखा है.

यह भी पढ़ें : Rangoli design for Holika Dahan : होलिका दहन के दिन अपने घर आंगन में बनाएं यह खास रंगोली डिजाइन

WHITE EMBROIDERED VISCOSE RAYON FABRIC KURTA WITH PALAZZO & DUPATTA SET

Holi Special Outfits : होली के दौरान स्टाइल करें यह स्पेशल आउटफिट्स
Holi Special Outfits Style these special outfits during Holi

व्हाइट एंब्रायडर्ड रायों फैब्रिक कुर्ता विद प्लाजो और दुपट्टाइस होली के सीजन में आपकी लिए काफी शानदार आउटफिट होने वाला है इसे स्टाइल करके आप अपने फ्रेंड के साथ में होली खेल सकती हैं इसके साथ ही आप अगर चाहे तो अपने ऑफिस के कलीग्स के सामने भी होली इस पैटर्न की कुर्ती को पहन के खेल सकती हैं.होली के दौरान आपको यह शानदार लुक देने वाला है

Khabarilal

यह भी पढ़ें : holi special laddu gopal dress 2024 : होली के दौरान अपने लड्डू गोपाल को पहनाएँ यह शानदार ड्रेस डिजाइन

WHITE EMBROIDERED COTTON CHIKANKARI-KURTIS

Holi Special Outfits : होली के दौरान स्टाइल करें यह स्पेशल आउटफिट्स
Holi Special Outfits Style these special outfits during Holi

चिकनकारी कुर्ती वह भी व्हाइट एंब्रायडर्ड कॉटन की बहुत ही शानदार और परफेक्ट आउटफिट आपके लिए इस होली में हो सकती है.कुर्ती की डिजाइन आपको होली के दिन जब आपके ऊपर कोई रंग लगाएगा तो रंग काफी ओवर कर सामने आएंगे व्हाइट कुर्ती होली के लिए काफी शुभ और अच्छी मानी जाती है.हमें बेहद उम्मीद है कि आप इस कुर्ती को पहन करके सबसे शानदार और सबसे सुंदर होली के कार्यक्रम के दौरान लग सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Nose Rings For Ramadan & Eid : रमजान और ईद के दौरान नोज रिंग्स की ये डिजाईन बढ़ाएंगी आपकी खूबसूरती

VAHSON WOMEN CHIKAN EMBROIDERY COTTON CMABRIC STRAIGHT SHORT A-LINE WHITE KURTI

Holi Special Outfits : होली के दौरान स्टाइल करें यह स्पेशल आउटफिट्स
Holi Special Outfits Style these special outfits during Holi

शॉर्ट लाइन की कुर्ती होली के दौरान खूब पसंद की जाने वाली कुर्तियां में से एक है वैसे होली 25 तारीख को खेली जानी है लेकिन पूरे सप्ताह भर होली के कार्यक्रम कॉलोनी में होते रहते हैं ऐसे में आपको अगर होली के कार्यक्रम में जाना है तो आप इस कुर्ती को स्टाइल करके जा सकती है और वहां आप सबसे हटकर दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें : Gold Plated Earrings : रमजान ,ईद और नवरात्र में ये गोल्ड प्लेटेड ईयररिंग्स देंगे स्टनिंग लुक

Image credit : mirraw

Holi Special Outfits VAHSON WOMEN CHIKAN EMBROIDERY COTTON CMABRIC STRAIGHT SHORT A-LINE WHITE KURTI WHITE EMBROIDERED VISCOSE RAYON FABRIC KURTA WITH PALAZZO & DUPATTA SET
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!