Gold Maang Tikka Design : गोल्ड मांग टीका वैसे तोपूरे देश भर की महिलाओं की पसंदक्या ज्वेलरी आइटम है.लेकिन साउथ इंडिया में गोल्ड मांग टीका का एक अलग ही महत्वहै.इसलिए साउथ में बनने वाले गोल्ड मांग टीका की डिमांड भी पूरे देश भर की महिलाओं के बीच में बनी रहती है. इसका सबसे बड़ा कारण है इसकी डिजाइन और इसका परफेक्शन और उनकीमजबूती.यह तमाम ऐसे बिंदु है जिनको लेकर के साउथ इंडियन गोल्ड मांग टीका की डिमांड पूरे देश भर की महिलाओं के बीच में बनीरहती है. (Gold Maang Tikka Design) आज के दौर में आप साउथ इंडियन गोल्ड मांग टीका की डिजाइनों को आप लखनऊ दिल्ली या फिर मध्य प्रदेश के भोपाल ग्वालियर जबलपुर सहित बिहार के पटना राजस्थान के जयपुर गुजरात के अहमदाबाद सहित हर शहरों में देख सकते हैं कि महिला इसे बड़े हीपर्फेक्ट तरीके से स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में इजाफा करतीहैं.आज हम आपके लिए गोल मांग टीका की तीन बेस्ट और शानदार डिजाइन लेकर के आए हैं जो साउथ इंडियन स्टाइल में बनाई गई है. गोल्ड मांग टीका किया डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार्ज लगाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें : Stylish Rajwadi Chuda : चैत्र नवरात्र और वेडिंग सीजन में में पारंपरिक लुक पाने आजमाएं स्टाइलिश रजवाड़ी चूड़ा
South Indian Gold Plated Maang Tikka (Gold Maang Tikka Design)
आपके सामने यह साउथ इंडियन गोल्ड प्लेटेड मांग टीका बहुत ही परफेक्ट हर स्पेशल ऑकेजंसके लिए साबित हो सकता है. हाथों से बना हुआ यह मांग टीकाएक परफेक्ट लुक देने के लिए तैयारहै. छोटे-छोटे क्रिस्टल और व्हाइट स्टोन से बना हुआ यहपरफेक्ट इंप्रेशन देने वाला साउथ इंडियन मांग टीकाआपको हर तरह की ऑकेजंस में परफेक्ट वायरल दे सकता है.इसे आप वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ-साथ फेस्टिव सीजन में भी स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें : Dulhan Bichhiya Design : दुल्हन बिछिया की डिजाइन जो आपको देगी टॉप लुक
South Indian Multi Stone Maang Tikka (Gold Maang Tikka Design)
मल्टी स्टोन साउथ इंडियन मांग टीका की डिमांड इन दिनों काफी तेजी से बढ़ चुकी है.एक परफेक्ट स्टेरिंग कांबिनेशन के साथ में कुशल कारीगरों के द्वारा बनाया गया यह मांग टीकाबहुत ही एथनिक लुक देने के लिए तैयार है.गोल्ड प्लेटेड मांग टीका में मल्टी कलर के स्टोन इसकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं.इसमें लगे हुए स्टोन केरंग जैसे लाल हरा ब्लू और येलो एक परफेक्ट कांबिनेशन और फेस्टिवल स्टाइलमें इस गोल्ड मांग टीका परफेक्ट लुकदे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : new gold mangalsutra design : गोल्ड के इन तीन नए मंगलसूत्रों से नजर नहीं हटेगी आपकी
South Indian Wedding Maang Tikka (Gold Maang Tikka Design)
यदि आप किसी भी ऑकेजंस पर कुछ स्पेशल लोक क्रिएट करना चाहती हैं तब आपके लिए यह साउथ इंडियन वेडिंग मांग टीका बहुत ही परफेक्ट मांग टीकासाबित हो सकता है.दरअसल अप्रैल माह में होने वाली शादियों के दौरान इस मांग टीका को आप स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में इजाफा कर सकती हैं.यह मांग टीका एक पारंपरिक मांग टिका है जो आप किसी भी शादी समारोह के साथ-साथ चैत्र नवरात्र में डांडिया नाइट्स में या गरबा महोत्सव में एक परफेक्ट ब्राइडल लुक देने के लिए तैयारहै.