Gold-Silve Price Today: मिडिल ईस्ट में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग से सर्राफा बाजार में उथल-पुथल मची हुई है. एमसीएक्स पर दोनों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। वायदा बाजार में सोने की कीमत करीब 500 रुपए है। 600 की बढ़ोतरी हुई है. 10 ग्राम सोने की कीमत 57460 रुपये के पार पहुंच गई है. इसी तरह चांदी की कीमत में भी 700 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. एमसीएक्स पर चांदी का भाव 68880 के करीब कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी
अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में लगातार दो हफ्ते की कमजोरी के बाद सोने और चांदी में जोरदार तेजी देखी जा रही है। COMEX पर सोना 20 डॉलर बढ़कर 1865 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया। चांदी की कीमतों में भी करीब 1 फीसदी की तेजी आई। COMEX पर चांदी बढ़कर 21.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
सोने-चांदी पर एक्सपर्ट की राय
मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज के अमित सजेजा ने सोने पर तेजी की राय दी है. उन्होंने कहा कि एमसीएक्स पर सोने में खरीदारी की राय है। सोने की कीमत 57450 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। खरीद के लिए रु. 56000 का स्टॉपलॉस रखें.