ग्वालियर में रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) आरपीएफ आरक्षक भर्ती परीक्षा में दो अभ्यर्थी नकल करते पकड़े गए है। इनके साथ ही फ्लाइंग स्क्वाड ने नकल कराने वाले एक कर्मचारी को भी पकड़ा है। फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने तीनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। जहां पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के ग्रामीण बिजौली थाना क्षेत्र के रतिपुरा गांव में स्थित एक निजी कॉलेज बीबीएम में रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा RPF आरक्षक भर्ती परीक्षा गुरुवार को आयोजित की गई थी। जिसमें काफी सारे परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुँचे थे। परीक्षा को दो पालियों में किया गया था। जब दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हुई तो अभ्यर्थियों के द्वारा एग्ज़ाम दिया जा रहा था। उसी दौरान वहां ट्रैकिंग के लिए पहुँची फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम को दो छात्र नकल करते हुए मिले। जिनकी तलाशी लेने पर नक़ल करने की पर्चियां मिली। जिनको टीम द्वारा जप्त कर लिया गया और नकल कर रहे दोनो छात्रों से टीम द्वारा पूछताछ करने पर दोनो छात्रों ने अपने नाम आकाश कटारा और विष्णु सिंह बताया जोकि आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
आरपीएफ आरक्षक भर्ती परीक्षा में 2 नकलची सहित एक कर्मचारी गिरफ्तार
जब केंद्र में उनसे पूछताछ के दौरान CCTV कैमरे चैक किए गए तो उस फुटेज में केंद्र पर कार्यरत नेटवर्क एडमिन नरेंद्र राठौर निवासी ग्वालियर परीक्षा के वक़्त दोनों अभ्यर्थियों को कुछ देते हुए दिखाई दिया था जिसके आधार पर पता चला कि नरेंद्र राठौर द्वारा उन्हें नक़ल की पर्चियां उपलब्ध कराई गई थी। आरोपी कर्मचारी के इस नकल के मामले में शामिल पाए जाने के बाद केंद्राध्यक्ष और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम द्वारा दोनों आरोपी अभ्यार्थियो और नेटवर्क एडमिन को पुलिस से शिकायत कर उनके हवाले कर दिया। वही पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ परीक्षा अधिनियम 1982 के सेक्शन 3 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।