वैसे तो गाँव में यदि सरपंच कोई महिला हो तो अक्सर देखा जाता है की सरपंच पति सिस्टम पर हावी रहता है लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है यहाँ गाँव के लोग सरपंच पति से नही बल्कि सरपंच जी के ससुर से परेशां हैं, टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी के काफी करीबी माने जाने वाले मनीराम मोखरा के ग्राम मोखरा में उनकी पुत्रवधू सरपंच पद पर आसीन है और उन्हीं के गांव में विकास कार्य ना होने से ग्राम वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उनका रुतबा इतना देखा गया है कि गांव का कोई भी व्यक्ति इस बारे में बोलने से कतरा रहा है.
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र के उपर पलट गई यात्री बस एक की मौत कई घायल
जब हमारी टीम ग्राम मोखरा पहुंची तो वहां देखा गया कि ग्राम में आने जाने के लिए जो रास्ता है वह काफी जर्जर हो चुका है और उसका निर्माण कार्य कई वर्षों से नहीं हुआ है जब इसकी जानकारी जुटाई गई जानकारी में पता चला है कि विधायक निधि से काफी राशि स्वीकृत हुई है और यहां तक की सरपंच पति के नाम पर एक कंपनी चल रही है जिसमें तकरीबन 4 लाख रुपए से अधिक का निर्माण कार्य मटेरियल का भुगतान भी हो चुका है लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर के बहाने चल रहा था फर्जी मार्कशीट बनाने का कारोबार 2 हुए गिरफ्तार
यह भुगतान को हुए तकरीबन 3 माह बीत चुके हैं लेकिन सड़कों का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है ऑफ कैमरे में सरपंच पति का कहना है कि वह गांव में काम अपने हिसाब से कराएंगे जब उन्हें कराना होगा तब पर आएंगे इसमें कोई हस्तछेप नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें : Kaun Banega Crorepati 15:देश का जाना माना क्विज शो कौन कौन बनेगा करोडपति इस दिन से होगा टेलीकास्ट
जब इस बारे में जनपद सीईओ आशीष अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया है कि आप के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हैं इसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी जबकी आपको बता दें कि सारी जानकारी एप पर उपलब्ध है जिसमें सारी जानकारी मिल रही हैं लेकिन फिलाल आगे देखा जायेगा कि विधायक के चहेते के गांव में प्रशासनिक कार्रवाई होती है या मामला ठंडे बस्ते में जाता है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा.
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शाह बन गया राम सिंह MP के देवास में 190 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
टीकमगढ़ / विकास राय