Road Accident : खरगोन जिले के बडवाह थाने के उमरिया में टैक्टर और कार में आमने सामने भींडत के दौरान अनियंत्रित टैक्टर सडक किनारे मकान में जा घुसा। मकान के बहार खेल रहे बच्चे और मकान में मौजूद लोग ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत बडा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें :
- Double Murder : पत्नी को पकड़ लिया प्रेमी के साथ रंगेहाथ दोनों को कुल्हाड़ी से काट कर पहुँच गया थाना
- उफनती नदी में मौत की छलांग लगाते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है की बच्चे सहित 8 लोग थे। मकान में टैक्टर घूसने से मकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की लोग बाल-बाल बच गए। बच्चे घर के आंगन में बैठे हुए थे। मकान मालिक किशोर करोले घर के पास भुट्टे का ठेला लगाता है। घटना के समय वह भी ठेले के पास ही खड़ा था। ट्रेक्टर जैसे ही घर मे घुसा तो वह बच्चो को बचाने के लिए घर के अंदर घुस गया। घटना में कोई जनहानि नही हुई।
यह भी पढ़ें :
- फर्जी डिग्री बनाकर सरकारी अस्पताल में झोलाछाप बन गया डॉक्टर शिव सेना ने उठाई आवाज
- भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी आज भोपाल दौरे पर
- अगस्त माह में आकाश में दिखेगें खगोलीय घटनाओं के ये 3 अद्भुद नज़ारे नोट कर लीजिए ये तारीखें