25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Road Accident : खरगोन के उमरिया में टैक्टर और कार की हुई आमने सामने की भिडंत

Road Accident : खरगोन जिले के बडवाह थाने के उमरिया में टैक्टर और कार में आमने सामने भींडत के दौरान अनियंत्रित टैक्टर सडक किनारे मकान में जा घुसा। मकान के बहार खेल रहे बच्चे और मकान में मौजूद लोग ने ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Road Accident : खरगोन जिले के बडवाह थाने के उमरिया में टैक्टर और कार में आमने सामने भींडत के दौरान अनियंत्रित टैक्टर सडक किनारे मकान में जा घुसा। मकान के बहार खेल रहे बच्चे और मकान में मौजूद लोग ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत बडा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें :

बताया जा रहा है की बच्चे सहित 8 लोग थे।  मकान में टैक्टर घूसने से मकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की  लोग बाल-बाल बच गए। बच्चे घर के आंगन में बैठे हुए थे। मकान मालिक किशोर करोले घर के पास भुट्टे का ठेला लगाता है। घटना के समय वह भी ठेले के पास ही खड़ा था। ट्रेक्टर जैसे ही घर मे घुसा तो वह बच्चो को बचाने के लिए घर के अंदर घुस गया। घटना में कोई जनहानि नही हुई।

यह भी पढ़ें :

error: NWSERVICES Content is protected !!