25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

DM in Action : कलेक्टर ने 5 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित बताया ये बड़ा कारण

5 शिक्षकों को लापरवाही करना भारी पड़ गया बता दें कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के क्रियान्वयन के लिये शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसका नोटिस ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

5 शिक्षकों को लापरवाही करना भारी पड़ गया बता दें कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के क्रियान्वयन के लिये शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसका नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जबाव संतोषजनक न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अंकित अस्थाना ने पांचों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय कैलारस के एलडीएसी बृजराज सिंह सिकरवार, शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय दत्तपुरा मुरैना के प्रभारी शिक्षक हेमन्त सिंह परमार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय कैमरा मुरैना के प्रभारी शिक्षक जयपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षण संस्था शासकीय हाईस्कूल केंथोदा मुरैना के माध्यमिक शिक्षक राजवीर अग्निहोत्री और शासकीय प्राथमिक विद्यालय जल का नगरा अम्बाह के प्रभारी शिक्षक जितेन्द्र करोरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रहेगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!