रीवा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा बैंक का कर्मचारी बनाकर लोगों को कम ब्याज पर लोन दिलाकर उनका पैसा हड़पने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी को नोएडा दिल्ली से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने 28 लाख रुपए नगदी किया जप्त विगत दिनों पूर्व समान थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी कैलाश चंद्र अवधिया जो पैसे से शिक्षक है उनके मोबाइल पर फोन आया बोला मैं एच.डी.एफ.सी. बैंक से बोल रहा हूं आपको जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन मिल रहा है लोन का लालच देकर उसके बैंकिंग संबंधित आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक फॉर्म नंबर 16 सैलरी स्लिप आदि दस्तावेज प्राप्त कर आवेदक को उसके बैंक खाते में लोन दिलवाकर और उसके बैंक खाते में नेट बैंकिंग एक्टीवेट कर उसका एक्सेस अपने पास लेकर उसकी राशि को अन्य खाता में ट्रांसफर कर निकाल लिया करता था.
जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा समान थाने में दर्ज कर दी गई थी पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के नेतृत्व में साइबर पुलिस एवं समान थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल थाना समाज स्टाफ की एक टीम गठित की गई पुलिस द्वारा नोएडा दिल्ली में साइबर सेल की मदद से चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 28 लाख रुपए नगद दो लैपटॉप 14 मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक पासबुक, फ्रॉड का लेखा जोखा की एक डायरी बरामद की है।