मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव के मतदान मे भले ही अभी लगभग एक महीने का समय शेष हो लेकिन इस चुनाव मे विजय श्री होने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अभी से अपनाए जाने लगे हैं। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां ऐसे सभी प्रयास करने में जुटी हुई है। जिससे कि उन्हीं की सरकार मध्यप्रदेश में बने। नवरात्रि मे इन दिनो उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर रात होते ही विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। जिसमें नींबू, शराब और पुतलियां के माध्यम से आधा दर्जन तांत्रिक भगवान भैरवनाथ, की मूर्ति के सामने तंत्र साधना कर शाबर मंत्र पढ़ते नजर आ रहे है।
बड़ी संख्या में उज्जैन पहुचते हैं तंत्र साधक
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन तंत्र साधकों को बड़ा केंद्र है। यहां देशभर से विशेष समय पर तांत्रिक आकर तंत्र क्रिया करते हैं। फिलहाल नवरात्र चल रहे हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में तंत्र साधक चक्रतीर्थ पहुंचे हैं जो की नवरात्रि मे सिद्धि प्राप्ति और विशेष उद्देश्य के लिए तंत्र साधना कर रहे हैं।
6 तांत्रिक लगे हैं तंत्र साधना में
तंत्र साधक भय्यू महाराज ने बताया कि चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर इन दिनों कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बने इसीलिए विजय अनुष्ठान किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में पूर्व की तरह कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त ना हो इसके लिए भी तंत्र क्रिया की जा रही है। यह तंत्र क्रिया इसीलिए महत्वपूर्ण है क्यों कि इसे कुल 6 तांत्रिक रात के सन्नाटे में शमशान घाट पर बगलामुखी, भैरवी, भैरव और पुतली साधना के साथ धधकती चिताओं के बीच कमलनाथ की फोटो लेकर मंत्रोच्चार करते नजर आ रहे है, तंत्र क्रिया के दौरान उनके पास पुतलियां, हवन सामग्री, नींबू और शराब भी रखी हुई दिखाई दे रही है।
तंत्र क्रिया के लिए खास है चक्रतीर्थ श्मशान
उज्जैन में शिप्रा किनारे का श्मशान नवरात्रि में तंत्र साधकों के लिए बड़ा केंद्र होता है। खासकर चक्रतीर्थ शमशान में देशभर से तांत्रिक आकर तंत्र क्रिया करते हैं। उज्जैन में महाकाल दक्षिणमुखी विराजित है, यह तंत्र साधकों के लिए सबसे फलदायीं माने जाते हैं। तांत्रिक मानते हैं कि चक्रतीर्थ पर की गई कोई भी पूजा विफल नहीं होती है।