एक पेड़ पर युवक और युवती का शव फंदे से लटका हुआ खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के तीन टेकरी गाँव में पाया गया। शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत बलवाड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत बलवाड़ा थाना प्रभारी सीएल कटारे सहित पुलिस बल मोके पहुँचा। पुलिस ने दोनों शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल भेजा।
मृतक युवती विनीता पिता गोपाल उम्र 15 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला बलवाड़ा तो वहीं युवक बसंत उर्फ़ अन्नू पिता बलिराम उम्र 20 वर्ष निवासी मानकर मोहल्ला बलवाड़ा के बताये जा रहे हैं। मौत का कारण अभी अज्ञात है। बलवाड़ा पुलिस मर्ग क़ायम कर मामले की जाच में जुटी है।
यह भी पढ़ें : हत्यारों ने हत्या के दौरान की ये चूक खुल गई बिछिया मर्डर मिस्ट्री