मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों पर मधुमक्खियां का हमला,एक ग्रामीण की मौत
घबराए आधा सैकड़ा से अधिक घायल पंहुचे अस्पताल
बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के करपा गांव में कल अंतिम संस्कार में मोक्षधाम गए एक सैकड़ा ग्रामीणों को मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर घायल कर दिया था। आज मुलताई के निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे एक ग्रामीण की मौत होने की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
जिन एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों को मधुमक्खियों ने काटा था उनमें से अधिकांश ग्रामीण आज मुलताई के अस्पताल में इलाज करवाने पंहुचे है। दरअसल करपा गांव में कल ग्रामीण बबलू हज़ारे के अंतिम संस्कार में ग्रामीण सहित बड़ी संख्या परिजन मोक्षधाम पंहुचे थे। मोक्षधाम के पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था और अचानक मधुमक्खियों ने अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर हमला कर दिया।
ग्रामीण मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए घरों को ओर शव छोड़कर भागे। इसी दौरान मधुमक्खियों ने कई ग्रामीणों को काट लिया जिससे ग्रामीण घायल हो गए। कई घायलों का ईलाज मुलताई के सरकारी अस्पताल में किया गया और कुछ ग्रामीण घर पर ही अपना ईलाज करवा रहे थे। अस्पताल में भर्ती ग्रामीण रमेश नगदे की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने मुलताई के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था
जिसकी आज दोपहर में मौत हो गई। रमेश की मौत की ख़बर लगते ही घायल हुए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और सभी अपना ईलाज करवाने मुलताई के सरकारी अस्पताल में पंहुच गए है। बताया जा रहा है कि आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण अपना ईलाज करवाने अस्पताल पहुँचे है।