Khargon News : एक ओर सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का उड़नखटोला किसी भी जिले में उतर जा रहा है,बढ़ती ठंड के बीच प्रशासनिक गलियारों में गर्मी बनी हुई है,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हालिया की गई कार्यवाहियों का असर ये है की प्रदेश में जिलों के प्रशासनिक अमले भी अब एक्शन में दिखाई दे रहे हैं।
अधिकारियों को पटवारी ने बरगलाया :
एसडीएम खरगोन ओमनारायण सिंह के आदेशानुसार पटवारी द्वारा कस्बा खरगोन की डायदर्शन वूसली राशि रुपये 54,61,237 और अतिरिक्त हल्का जैतापुर में राशि रूपये 10,59,195 रुपये वसूली जो अब तक शेष है।वसूली के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बार-बार आदेश करने के उपरांत भी प्रगति निराशाजनक पायी गई। इसके अलावा धारणाधिकार के प्राप्त 79 आवेदन पत्रों की जांच कर आज दिनांक तक वरिष्ठ को रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है। प्रेमसिंह मुजाल्दे एवं उनके जांच दल द्वारा नगर क्षेत्र के पीएम आवास योजनान्तर्गत कुल 76 व्यक्तियों को सम्पर्क में नहीं होना बताया गया था। परन्तु जिन लोगो को टीम द्वारा सम्पर्क में नहीं होना बताया वे लोग वरिष्ठ अधिकारियों के पास उपस्थित होकर पीएम आवास के लाभ के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।
उक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि प्रेमसिंह मुजाल्दे पटवारी द्वारा अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाही की जाकर समयबन्ध कार्य नहीं किया जा रहा है। प्रेमसिंह मुजाल्दे पटवारी तहसील खरगोन का उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 ( 1 ) (दो) 3 के विपरीत है। इन सब बिंदुओं पर लापरवाही के कारण प्रेमसिंह मुजाल्दे पटवारी हल्का नम्बर 05 खरगोन के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना कर अपने पदीय कार्य के निर्वहन में गंभीर लापरवाही करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में प्रेमसिंह मुजाल्दे पटवारी का मुख्यालय तहसील सेंगाव रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।