सड़क पर दौड़ती हुई लोडिंग टेम्पो बनी आग का गोला ड्राइवर सहित अन्य लोगो ने कूदकर बचाई जान - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

सड़क पर दौड़ती हुई लोडिंग टेम्पो बनी आग का गोला ड्राइवर सहित अन्य लोगो ने कूदकर बचाई जान

Sub Editor

सड़क पर दौड़ती हुई लोडिंग टेम्पो बनी आग का गोला ड्राइवर सहित अन्य लोगो ने कूदकर बचाई जान
whatsapp

मध्यप्रदेश के बड़वाह इंदौर रोड पर काटकूट फाटे के समीप एक लकड़ी के फर्नीचर से भरे लोडिंग टेम्पो मे इंदौर से खंडवा जाने के दौरान अचानक भीषण आग लग गई। राहगीरों ने पीछे से जलते हुए टेम्पो के चालक को बताया। इस दौरान तुरंत ही चालक व उसके साथ ने कूद कर अपनी जान बचाई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

वही नगर पालिका के अग्निशमन ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक टेम्पो सहित उसमे रखा लकड़ी का हजारों रूपए का फर्नीचर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। वह तो गनीमत रही कि टेम्पो मे लगा सीएनजी
सिलेंडर फटा नही ,नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

सड़क पर दौड़ती हुई लोडिंग टेम्पो बनी आग का गोला ड्राइवर सहित अन्य लोगो ने कूदकर बचाई जान
सड़क पर दौड़ती हुई लोडिंग टेम्पो बनी आग का गोला ड्राइवर सहित अन्य लोगो ने कूदकर बचाई जान

टेम्पो चालक लाखन सिंह ठाकुर ने बताया कि टेम्पो मे लकड़ी का फर्नीचर सोफे आदि भरे हुए थे जिसे इंदौर से खंडवा ले जा रहे थे। जिसमे अचानक पीछे आग लग गई।

फायर चालक अतीक खान ने बताया कि पुलिस थाने से टेम्पो मे आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।

Madhya Pradesh खरगोन
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!