सड़क पर दौड़ती हुई लोडिंग टेम्पो बनी आग का गोला ड्राइवर सहित अन्य लोगो ने कूदकर बचाई जान
मध्यप्रदेश के बड़वाह इंदौर रोड पर काटकूट फाटे के समीप एक लकड़ी के फर्नीचर से भरे लोडिंग टेम्पो मे इंदौर से खंडवा जाने के दौरान अचानक भीषण आग लग गई। राहगीरों ने पीछे से जलते हुए टेम्पो के चालक को बताया। इस दौरान तुरंत ही चालक व उसके साथ ने कूद कर अपनी जान बचाई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
वही नगर पालिका के अग्निशमन ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक टेम्पो सहित उसमे रखा लकड़ी का हजारों रूपए का फर्नीचर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। वह तो गनीमत रही कि टेम्पो मे लगा सीएनजी
सिलेंडर फटा नही ,नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
टेम्पो चालक लाखन सिंह ठाकुर ने बताया कि टेम्पो मे लकड़ी का फर्नीचर सोफे आदि भरे हुए थे जिसे इंदौर से खंडवा ले जा रहे थे। जिसमे अचानक पीछे आग लग गई।
फायर चालक अतीक खान ने बताया कि पुलिस थाने से टेम्पो मे आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।