Harda News :आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार ने हरदा जिले की सामाजिक संस्था ‘पहल सामाजिक विकास’ पर कार्यवाही कर विभागीय मान्यता निरस्त कर दी है,डॉ ई.रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की निरीक्षण के दौरान खामियाँ पाई गई थीं.
क्या हैं पूरा मामला:
दरअसल हरदा जिले में में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग में काम करने के लिए रजिस्टर्ड अशासकीय संस्था ‘पहल सामाजिक विकास’ अशासकीय संस्था द्वारस विभागीय मान्यता नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब केन्द्र सरकार के प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट द्वारा उक्त संस्था का निरीक्षण किया गया,और जाँच रिपोर्ट की जानकारी सम्बंधित विभाग को दी गई.
व्याज सहित वसूली जाएगी अनुदान राशि :
आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार ने पाई गई अनियमितताओं के कारण अशासकीय संस्था ‘पहल सामाजिक विकास’ को केन्द्र सरकार से प्रदाय होने वाले अनुदान पर रोक लगाकर प्रदान की गई अनुदान राशि मय ब्याज वसूल किये जाने के लिए निर्देशित किया गया.
कलेक्टर के अभिमत पर हुई कार्यवाही :
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संस्था को नोटिस जारी कर संस्था का जवाब जिला कलेक्टर के अभिमत के साथ 28 सितंबर 2022 तक माँगा गया था, उत्तर संतोषजनक न होने से संस्था की विभागीय मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त की गई है.,साथ ही कलेक्टर हरदा को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि संबंधित संस्था को जारी अनुदान राशि मय ब्याज सहित वसूल की जाए.