Sagar News : मात्र 3 दिन के नवजात के पेट मे मिला बच्चा जानिए पूरा मामला - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Sagar News : मात्र 3 दिन के नवजात के पेट मे मिला बच्चा जानिए पूरा मामला

सागर जिले में चिकित्सा विज्ञान की दुनिया का दुर्लभ मामला रिपोर्ट हुआ है। एक महिला की डिलीवरी होने के बाद उसने जिस बच्चे को जन्म दिया है उस नवजात के अंदर भी बच्चा है इसका संदेह महिला के गर्भवती रहते ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

Sagar News : मात्र 3 दिन के नवजात के पेट मे मिला बच्चा जानिए पूरा मामला

सागर जिले में चिकित्सा विज्ञान की दुनिया का दुर्लभ मामला रिपोर्ट हुआ है। एक महिला की डिलीवरी होने के बाद उसने जिस बच्चे को जन्म दिया है उस नवजात के अंदर भी बच्चा है इसका संदेह महिला के गर्भवती रहते कराई गई अल्ट्रासाउंड की जांच में हो गया था. सीटी स्कैन रिपोर्ट में मेडिकल की भाषा में इस कंडीशन को फीट्स इन फीटू कहा जाता है, रेयर मामला होने की वजह से नवजात को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। है। शिशु का जीवन बचाने का एकमात्र उपाय सर्जरी है। जिस पर चिकित्सकों में विचार विमर्श चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार लाखों महिलाओं में से किसी एक में इस तरह का केस मिलता है,

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि करीब 15 दिन पहले केसली निवासी गर्भवती महिला 9वें माह में उनके निजी क्लिनिक पर जांच के लिए आई थी। जांच के दौरान महिला के गर्भ में पल रहे नवजात के अंदर भी एक बच्चा की मौजूदगी का संदेह हुआ। इस पर महिला को फॉलोअप के लिए मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए बुलाया गया। यहां विशेष जांच के बाद पाया गया कि महिला के गर्भ के अंदर एक और बेबी या टेरिटोमा की मौजूदगी है। महिला को मेडिकल कॉलेज में ही प्रसव कराने की सलाह दी गई थी। लेकिन चूंकि उसे आशा कार्यकर्ता लेकर आई थी। इसलिए वह वापस केसली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। यहां महिला का सामान्य प्रसव हो गया,

डॉ. पीपी सिंह के अनुसार उन्होंने अपने जीवन में यह पहला केस देखा है चिकित्सा इतिहास में इस तरह के केस काफी दुर्लभ हैं। 5 लाख मामलों में इस तरह का 1 केस सामने आता है। हालांकि अब तक दुनिया में इस तरह के 200 केस ही रिपोर्ट हुए हैं।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!