बारिश का दौर अभी चालू है ऐसे में जहरीले जीव जंतु निकालने का दूर भी जा रही है। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, कोबरा सांप का रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया अगर जरा-सी भी चूक होती तो ये कोबरा किसी को भी डंस लेता।
दरअसल बैतूल जिले के बगडोना के कैलाश नगर में स्थित एक घर में रखे जूते के अंदर कब ये कोबरा जा छिपा किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी घर वालों की नजर जैसे ही जूते पर गई वैसे घर वालो के होश उड़ गए। हालांकि इसकी जानकारी सर्पमित्र को दी गई मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने इसे सुरक्षित रेस्क्यू कर पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया जाना बताया गया।