मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कई इलाकों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की खबर जैसे ही पूरे इलाके में फैली क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं भीमपुर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भीमपुर के सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि वाइब्रेशन साफ वीडियो में नजर आ रहा है। बैतूल के साथ-साथ महाराष्ट्र के इंडस्ट्रियल एरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र के अमरावती जिले में है जो कि बैतूल जिले से लगा हुआ है।
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में भी कोई जनहानि की खबर नहीं है लेकिन मकान में दरारें आ गई हैं वहीं दुकानों में रखा सामान भी गिर गया है। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भी जिला प्रशासन के द्वारा भूकंप से हुए नुकसान के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही हैं