MP Crime : महिला पर गाँव के 4 दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर किया घायल
बकरी चराने गई महिला पर कुल्हाड़ी से हमला, घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बकरी चराने गई महिला पर दबंगों ने कुल्हाडी से हमला कर दिए। हमले मे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल अवस्था में देख ग्रामीण ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया
पीड़िता श्यामबाई राठौर पति जयकरन सिंह राठौर ग्राम बेला ने बताए कि अपने घर के जानवरों गाय, भैस, बकरी को चराने के लिए गई थी।जानवरों को .चराते समय ही राजन राठौर, भूपत राठौर, पूरन राठौर, कृष्णपाल उर्फ दादी राठौर ने ग्रुप बनाकर पीड़िता पर हमला कर दिए।
पीड़ित महिला के साथ कुल्हाडी, हाथ, पैर,घूंसे से बुरी तरह से मारपीट किया गए है। जिससे महिला बेहोश हो गई। महिला ने आरोप लगाए कि उसके कपड़े भी फाड़े गए और उससे छेड़छाड़ की गई ।फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही इस पूरे मामले कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि घायल अवस्था में महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। महिला के बयान के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गए है। मामले की जांच की जा रही है।