लकड़हारे पर भालू ने हमला कर किया घायल - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

लकड़हारे पर भालू ने हमला कर किया घायल

खबरीलाल Desk

लकड़हारे पर भालू ने हमला कर किया घायल

जंगल मे लकड़ी लेने गए व्यक्ति के ऊपर भालू ने किया हमला, शोर मचाने पर भागा भालू,गंभीर हालत में कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र से किया जिला अस्पताल रेफर।दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के गुदरी इलाके में भालू का आतंक देखने को मिल रहा है। कुम्हारी के गुदरी में बड़ी टेक के पास भालू ने एक व्यक्ति को अपना निशाना बनाया। गांव के जंगल में लकड़ी लेने गया एक व्यक्ति पर पहले से घात लगाए भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया है। जानकारी के अनुसार दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के गुदरी इलाके के पास कुम्हारी निवासी नंदराम चौधरी जो कि सुबह लकड़ी लेने जंगल गया था। इसी दौरान उसके ऊपर भालू ने हमला कर दिया।

इस दौरान कई देर तक नंदराम व भालू के बीच झड़प होती रही। व्यक्ति की चीख पुकार के चलते भालू जंगल की ओर भाग निकला। वही मोके पर आसपास के ग्रामीण भी पहुच गए। इस दौरान भालू ने नंदराम चौधरी को गंभीर रुप से घायल कर दिया। बताया कि भालू ने उसकी की दाईं आंख,सिर व हाथ पर गंभीर घाव किए हैं। वही घटना की सूचना मिलने पर कुम्हारी थाना पुलिस मौके पर पहुची डायल 100 की मदद से घायल को कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही इस संबंध में बन परिक्षेत्र अधिकारी अखलेश चौरसिया को भी जानकारी दी। जिन्होंने कहा कि जल्द ही स्टाफ को भेज कर मामले को दिखवाते है।

खबरीलाल Desk