Betul News : सराफा व्यापारी का अपहरण मामले में आया सनसनी खेज मोड़ - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Betul News : सराफा व्यापारी का अपहरण मामले में आया सनसनी खेज मोड़

Sub Editor

सराफा व्यापारी का अपहरण मामले में आया सनसनीखेज मोड़
whatsapp

महाराष्ट्र से बैतूल में आकर व्यापार कर रहे एक सराफा व्यापारी कृष्णा सोनी का बैतूल से अपहरण किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । अपहरण की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है जिसमे आरोपी सराफा व्यापारी को जबरन कर में बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं । अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी को छोड़ने के एवज में 10 लाख की फिरौती मांगी थी और उन्हें 65 हजार मिल भी गए थे । हालांकि पुलिस ने केवल 6 घण्टे के अंदर सराफा व्यापारी को नागपुर से रेस्क्यू कर लिया है वहीं चार किडनैपर्स भी पुलिस गिरफ्त में हैं । मुख्य आरोपी का सराफा व्यापारी से पुराना कनेक्शन भी सामने आया है । 

बैतूल शहर के रामनगर इलाके में मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे कृष्णा सोनी नाम के सराफा व्यापारी की दुकान के सामने एक सफेद रंग की कार रुकी । कार से उतरे दो लोगों ने कृष्णा को जबरन पकड़कर कार के अंदर बैठाया और कार रवाना हो गई । अपहरण की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी । अपहरण के बाद कृष्णा की पत्नी के पास कृष्णा के मोबाइल से ही एक कॉल आया लेकिन आवाज़ अपहरणकर्ता मंजेद खान की थी जिसने कृष्णा की रिहाई के बदले 10 लाख की फिरौती मांगी । कृष्णा की पत्नी ने तत्काल गंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई । इस बीच पुलिस के कहने पर कृष्णा की पत्नी ने आरोपियों द्वारा दिये गए यूपीआई नम्बर पर 65 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए जिससे आरोपियों को ये भरोसा हो सके कि फिरौती को रकम मिलने वाली है ।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने तत्काल एक टीम बनाकर तफ्तीश शुरू कर दी । अपहरण के सीसीटीवी से कार का नम्बर बरामद हुआ और कृष्णा के नम्बर से फोन आने पर मोबाइल लोकेशन भी मिल गई । बैतूल से पुलिस टीम तत्काल नागपुर के लिए रवाना हुई जहां नागपुर पुलिस की मदद से पुलिस सर्चिंग करते हुए उस ठिकाने तक जा पहुंची जहां कृष्णा को बंधक बनाकर रखा गया था । पुलिस ने घेराबन्दी करके ठिकाने से कृष्णा सोनी को आरोपियों के चंगुल से रिहा करवाया और चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया । अपहरणकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल की गई कार,4 मोबाइल फोन और फिरौती की रकम भी मिली ।

इस अपहरण के पीछे जो कहानी सामने आई है उसके अनुसार मुख्य अपहरणकर्ता मंजेद खान और कृष्णा सोनी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सराफा बाजार में सोने चांदी के आभूषण बनाने का काम करते थे यानि वो एकदूसरे को पहले से जानते थे । कुछ समय पहले कृष्णा सोनी बैतूल में आकर बस गया था और यहां रामनगर इलाके में सराफा दुकान संचालित कर रहा था । लेकिन मंजेद खान और कृष्णा के बीच 30 लाख के लेनदेन का पुराना विवाद सामने आया है जिसकी वजह से कृष्णा का अपहरण किया गया था । हालांकि अभी इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो सकी है । पुलिस लगातार इस मामले में अपडेट ले रही है ।

सराफा व्यापारी कृष्णा सोनी महाराष्ट्र से बैतूल आकर क्यों बस गया था और उसका मंजेद खान से क्या विवाद था इन सवालों का जवाब अब भी मिलना बाकी है लेकिन गनीमत ये रही कि अपहरण के बाद तत्काल पुलिस एक्शन में आई और कृष्णा को बचा लिया गया । फिलहाल मामले की जांच जारी है और मुख्य अपहरणकर्ता मंजेद खान सहित उसके तीन साथियों जमीर बेग,वरुण बेट्टी और प्रतीक नल्लल्ला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है जिससे पूरी हकीकत सामने आ सके ।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।