25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP Crime News : दोस्त के बिस्तर मे सोना पड़ा महंगा जान से धोना पड़ा हाथ,जानिए क्यों

MP Crime News : वैसे तो बहुत ही क्लोज़ दोस्त के को लंगोटिया यार की उपाधि दी जाती है जब दोस्त अधिकतर समय साथ मे रहे और एक दूसरे के उपयोग की चीजों को बेधड़क उपयोग कर लें लेकिन दोस्त ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

MP Crime News : वैसे तो बहुत ही क्लोज़ दोस्त के को लंगोटिया यार की उपाधि दी जाती है जब दोस्त अधिकतर समय साथ मे रहे और एक दूसरे के उपयोग की चीजों को बेधड़क उपयोग कर लें लेकिन दोस्त की परिभाषा को एक दोस्त ने कलंकित कर दिया है,दोस्त ने सिर्फ इतनी गलती कर दी की कदकड़ती ठंड मे अपने दोस्त का विस्तर मे सो गया बस इसी बात से नाराज दूसरे दोस्त ने सिर को पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी।

जेब मे मिले दस्तावेज़ के आधार पर मृतक की हुई शिनाख्त

पूरा मामला मध्यप्रदेश के खंडवा शहर का हैं,जहा पदम नगर थाना पुलिस पुलिस को बस स्टैंड पर मिली थी सिर कुचली लाश मिली थी, सिर कुचली लाश मिलने की जाकरी शहर मे फैलते ही सनसनी मच गई,इस सनसनीखेज मामले मे जब पुलिस ने खुलासा किया तो बड़े ही चौकने वाला मामला सामने आया। बता दें की घटना की जानकारी लगने के बाद जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रारम्भिक जांच मे तो पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा लेकिन जब पुलिस ने मृतक की जेब को खंगाला तो मृतक की जेब से कुछ दस्तावेज़ मिले,दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त जामन्या कला निवासी जगदीश के रूप मे की गई,पुलिस इस बात से हैरान थी की इतनी लो प्रोफ़ाइल की भला किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है।

मृतक के द्वारा बिस्तर मे सोने से नाराज था आरोपी

खंडवा में एक सिरफिरे साथी ने अपने ही परिचित को मौत के घाट उतार दिया। उसका गुनाह केवल इतना था कि वह आरोपी के बिस्तर पर सोया हुआ था। इसी दौरान वहां आरोपी पहुंच गया और उसने गुस्से में आकर पत्थर से सर कुचलकर मार डाला। खंडवा की पदम नगर थाना पुलिस को कल एक व्यक्ति की लाश नवीन बस स्टैंड पर मिली थी। मृतक का सर कुचला होने के कारण उसके पहचान करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस को मृतक की जेब से कुछ दस्तावेज मिले, जिनके आधार पर पुलिस जानकारी मिली कि यह शव जगदीश नमक व्यक्ति का है, जो जामन्या कला का रहने वाला है और जानकारी मिली की जगदीश शराब की लत के कारण उसने घर छोड़ दिया था, बाद में शहर में घूम–घूम कर प्लास्टिक की बोतल, कबाड़ आदि चुन कर अपनी जीविका चलाताथा और बेघर होने के कारण बस स्टैंड मे ही रात गुजरता था।

हत्या का ऐसे हुआ खुलासा :

विवेचना उपरांत पुलिस को जानकारी मिली की मृतक जगदीश के साथ कबाड़ चुनने का काम मनोज नाम का युवक भी करता था और दोनों एक साथ ही अक्सर देखे जाते थे,पुलिस ने जब शक के आधार पर मनोज से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी तो पूछताछ के दौरान मनोज टूट गया और उसने स्वीकार किया की उसने ही बड़े पत्थर को दोस्त जगदीश के सिर मे मारकर मौत के घाट उतार दिया है।

दोस्त को क्यो उतारा मौत के घाट

सख्ती से पूछताछ करने पर पर मनोज ने बताया की हम दोनों एक साथ कबाड़ चुनने का काम करते थे,घटना वाली रात जब मै अपने पालिथीन से बने बिस्तर मे सोने गया तो देखा की जगदीश पहले से ही उसमे सो गया है,यह बात मुझे अच्छी नही लगी और मैंने पास ही पड़े एक बड़े पत्थर से जगदीश का सिर कुचल दिया और उसके तुरंत मौत हो गई। फिलहाल पुलिस अभी आरोपी मनोज से घटना के संबंध मे पूछताछ कर रही है।

error: NWSERVICES Content is protected !!