बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में टाइगर सफारी (Tiger safari ) पर धमोखर बफर जोन (Dhamokhar buffer Zone ) की तरफ जा रहे पर्यटकों को सड़क पर ही जंगली हाथी मिल गया,सुबह तड़के खाली सड़क पर जा रही जिप्सी के सामने जैसे ही जंगली हाथी सामने से आता हुआ दिखाई दिया जिप्सी में बैठे पर्यटकों के हाथ पाँव फूल गए लेकिन जिप्सी चालक ने सामने जंगली हाथी (Wild elephant) को आता देख जिप्सी को रोक लिया और हाथी के जंगल की ओर चले जाने का इन्तेजार करने लगा हालाँकि सामने जिप्सी की हेड लाइट को देख जंगली हाथी कुछ समय के लिए रुका और जंगल की ओर रूख कर लिया.
यह भी पढ़े : शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम पुस्तिका में हुआ संशोधन खत्म की गई माइनस मार्किंग
बांधवगढ़ में बढ़ रहा हैं जंगली हाथियों का कुनबा :
अपनी अधिक बाघों की संख्या के लिए पूरे विश्व भर के वन्यजीव प्रेमियों के बीच प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में इनदिनों जंगली का कुनबा बढता चला जा हैं,उड़ीसा और झारखण्ड के जंगलो से बीते 4 वर्ष पूर्व बांधवगढ़ पहुचें जंगली हाथियों की संख्या दिन ब दिन बढती चली जा रही हैं,वर्तमान में जंगली हाथी साइटिंग का हिस्सा बन चुके हैं. लगभग 40 की संख्या में बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व पहुचे हाथियों की संख्या में लगभग दर्जनों हाथियों का इजाफा हो चुका है.
यह भी पढ़े : ग्राहक ने बैंक मैनेजर के ऊपर में पेट्रोल डाल की आग लगाने की कोशिस,जाने पूरा मामला