कोबरा साँप ने सो रहे युवक को काटा युवक के साथ-साथ साँप की भी हो गई मौत
हैरान करने वाली घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से सामने आई है। गंज थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव में आज सुबह घर के बाहर सो रहे युवक को जहरीले सांप ने काटा जिससे उसकी बिस्तर में ही मौत हो गई। मामले में अजीब बात यह है कि जिस सांप ने युवक को काटा था,वह भी बिस्तर में ही मरा हुआ मिला है।
युवक की लाश जिला अस्पताल लाई गई है,जहां उसका पीएम करवाया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया की मृतक मंगलू कल शाम बाजपुर मेहमान आया था। रात में गर्मी होने पर वह घर के बाहर आंगन में सो गया था।
आज सुबह जब उसे उठाया तो वह उठा नही,जब उसके बिस्तर को हटाया गया तो कंबल में से लगभग तीन फुट लंबा मरा हुआ कोबरा प्रजाति का सांप पड़ा हुआ मिला है। आशंका है की रात में नींद के दौरान मंगलू को इसी कोबरा ने डंस लिया होगा। जिससे उसकी नींद में ही मौत हो गई।
सांप की भी बिस्तर में रहने मौत हो गई। परिजनों ने मृतक का शव जिला अस्पताल लाया है।जहां बैतूल गंज पुलिस मृतक का पीएम करवा रही है। अजीबो गरीब यह घटना बैतूल में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।