10 लाख से अधिक नोटों से युवक ने कर दिया तुलादान देखिए वीडियो
मन्नत पूरी होने पर 10 लाख से अधिक नोटों से युवक को तोलकर रूपये मंदिर मे कर दिये दान... वीडियो देखे
उज्जैन के बड़नगर में एक अनोखा मामला सामने आए है। अभी तक आपने देखा होगा कि लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में जाकर मिठाई फल से तोलते हैं लेकिन बड़नगर के पिता ने अपने पुत्र की मन्नत पूरी होने पर उसे 10 लाख रुपए से अधिक के नोटों से तोलकर उस राशि को मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिया। उज्जैन जिले में तेजा दशमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से बनाया जा रहा है.
10 लाख से अधिक नोटों से युवक ने कर दिया तुलादान देखिए वीडियो pic.twitter.com/But8tHMh4k
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) September 13, 2024
वर्ष में एक बार तेजा दशमी के इस पर्व पर लोग अपनी अलग-अलग मन्नतें मांगते हैं ऐसा एक मामला बड़नगर निवासी चतर्भुज पिता भगवान जाट ने अपने बेटे की 4 वर्ष पूर्व मांगी हुई मन्नत पूरी होने पर अपने 30 वर्षीय पुत्र वीरेन जाट को उसके वजन 82 किलो के बराबर 10 लख रुपए से अधिक नोटों से तोलकर संपूर्ण राशि तेजाजी महाराज मंदिर निर्माण कार्य के लिए भेट कर दी। स्थानीय क्षेत्रवासी का कहना है कि वीरेंद्र के पिताजी ने 4 वर्ष एक पूर्व मन्नत मांगी थी और प्रार्थना की थी कि अगर मन्नत पूरी हुई तो बेटे को नोट से तोड़कर रुपय मंदिर में दान कर देंगे, आज मन्नत पूरी आने पर उन्होंने बेटे को नोटों से तोड़कर पूरी राशि मंदिर में दान कर दी।