मध्य प्रदेशवाइल्ड लाइफस्टेट न्यूज
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बाँधवगढ़ के रवाना हुए 11 नर और 8 मादा बारहसिंगा
आखिर वह क्षण आ ही गया जिसका वन्यजीव प्रेमियों को वर्षों से इंतजार था, रविवार की सुबह 10 और 11 के आसपास कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से 11 नर और 8 मादा बारहसिंगों के साथ बांधवगढ़ नेशनल पार्क का 8 सदस्यीय दल एसडीओ धमोझर के नेतृत्व में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से रवाना हो चुका है।
यह भी पढ़ें : बोमा कैप्चरिंग तकनीकी से बांधवगढ़ का 41 सालों का अधूरा प्रोजक्ट होगा पूरा
वही बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन ने ख़बरीलालडोटनेट से बात करते हुए बताया कि बोमा कैपचरिंग तकनीकी से सभी 19 बारहसिंगों को बड़े वाहन में शिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें : अमित शाह पहुँचे दादा धूनी वाले दरबार आंचलकुण्ड धाम
किसी भी बारहसिंगा को निश्चेतक नही दिया गया है। लगभग 4 घण्टे के रास्ते को तय करने के बाद अपरान्ह 3 बजे बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में पहुँचने की संभावना जताई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : श्री श्री रविशंकर ने किए महाकाल दर्शन
वही बांधवगढ़ में वन मंत्री विजय शाह की मौजूदगी में आज सभी 19 बारहसिंगों को मगधी कोर ज़ोन में 50 हैक्टेयर में बने बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा।