MP Breaking : सिंगरौली में तांत्रिक ने दी नर बली - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

MP Breaking : सिंगरौली में तांत्रिक ने दी नर बली

Editor

MP Breaking : सिंगरौली में तांत्रिक ने दी नर बली
whatsapp

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना के सुदा गांव में तांत्रिक के द्वारा नरबलि देने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि तांत्रिक और मृतक आपस में रिश्तेदार है।उक्त मृतक ने तांत्रिक को अपने घर में झाड़ फूंक के लिए बुलाया था ।

जमीनी विवाद निकला हत्या का कारण

सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के सुदा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शव सुनसान इलाके में मिला, सिर और धड़ अलग-अलग पड़े थे। प्रथम दृष्टया यह नरबलि का मामला लग रहा था. बाद में पता चला कि ओझा ने जमीन विवाद को लेकर हत्या की थी. मृतक को शक है कि तंत्र-मंत्र के कारण उसकी तबीयत खराब है. इससे छुटकारा पाते ही उन्होंने भूटिया को बुलाया और तंत्र विद्या करने के लिए एक सुनसान इलाके में चले गये। इसी बीच आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है.

शराब पिलाकर दिया घटना को अंजाम

सुदा गांव के पनिका परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन विवाद था. जिसमें रामचन्द्र पनिका पिता हरखलाल पनिका का कटा हुआ सिर सड़क किनारे झाड़ियों के पास पड़ा हुआ था। घटना की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही चितरंगी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक का अपने ही परिवार के हरिनारायण पनिका से जमीन विवाद था। उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. इसी सिलसिले में आरोपियों ने रामचन्द्र को शराब पिलाने के बहाने बुलाया। फिर किसी धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झाड़-फूंक की आड़ में निकाली जमीनी रंजिस

सिंगरौली के एसपी युसूफ कुरैशी ने कहा कि यह जुनून की आड़ में हत्या का मामला है। अधेड़ उम्र के व्यक्ति की बलि देने का मामला सामने आया. जिसकी जांच की गई. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि हत्या झाड़-फूंक की आड़ में की गयी है. दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीन विवाद चल रहा था. सिर काटने वाले गुनिया-ओजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, सोनभद्र-यूपी निवासी ओझा हरिनारायण पनिका का गार्डी रामचन्द्र पनिका से संबंध था। रामचन्द्र काफी समय से बीमार थे। उसे शक था कि किसी ने तंत्र-मंत्र किया है. इस कारण उन्होंने गार्डी गांव से ओझा को बुलाया. हरिनारायण पनिका और रामचन्द्र के बीच जमीन विवाद भी था। इसके बाद भी हरिनारायण की सलाह पर रामचन्द्र सुनसान इलाके में चले गये. वहां उसे शराब पीने के लिए दी गई। इसके बाद भूत ने पहले धारदार हथियार से गर्दन पर वार किया। इसके बाद मंत्र पढ़ते हुए दूसरी बार रेत मारकर सिर को धड़ से अलग कर दिया। रामचन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली. पुलिस ने गार्डी गांव से हरिनारायण पनिका को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : LIC Index Plus Policy Launch : मार्केट में आ गई एलआईसी की यूनिट लिंक्ड पॉलिसी जो लाइफ़ इन्सुरेंस के साथ देगी तगड़ा मुनाफा

धर्मेंद्र साहू

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।