Suspended by CM : जिला शिक्षा अधिकारी और सीएमओ भीकनगाँव को मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से किया निलंबित ये था कारण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसेवा अभियान का संभागस्तरीय कार्यक्रम खरगोन को संबोधित करने के लिए पहुँचे और मंच से ही दो अधिकारीयों को निलंबित किया
Suspended by CM : खरगोन में जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से आमजन को संबोधित करते हुए कहा की मुझे जिला शिक्षा अधिकारी की काफी शिकायते मिली हैं मै उन्हें निलंबित करता हूँ, बता दें की जिला शिक्षा अधिकारी के घोटाले पर पूर्व विधायक बाबबुलाल महाजन ने सवाल उठाए थे.
वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की भीकनगाँव के मुख्या नगर पालिका अधिकारी के बार में पता चला है की शासन के पैसे को उन्होंने अकेले ही निकाल लिया हैं और परिषद् को इसकी जानकारी नही लगी मै मंच से ही सीएमओ भीकनगाँव को निलंबित करता हूँ. वही भीकनगांव सीएमओ की वित्तीय जांच के दिए निर्देश भी सीएम ने मंच से दिए हैं.
मंच में ही अधिकारियों को बुलाकर जिले में चल रही योजनाओ की जनता के सामने समीक्षा मुख्यमंत्री ने की वहीँ जिले में चल रही सिचाई योजनाओं को लेकर भी अधिकारीयों की जमकर खिचाई की वही अधिकारीयों से योजनाओ की डेडलाइन को लेकर भी अधिकारीयों से मंच से घोषणा करवाई.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल जनसेवा अभियान के संभागस्तरीय कार्यक्रम में खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया .इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां 684.54 करोड़ रुपये के कुल 207 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसमें 400.27 करोड़ के लोकार्पण और 284.27 करोड़ रुपये भूमिपूजन के विकास कार्य शामिल है। साथ ही जनसेवा अभियान के तहत 38 विभिन्न योजनाओं में पात्र पाए गए इंदौर सम्भाग के कुल 15 लाख 33 हजार 914 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन एयर स्ट्रिप पर पहुंचे । प्रभारी मंत्री कमल पटेल , सहकारिता मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने किया स्वागत । इस दौरान सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल व अन्य ने भी किया स्वागत ।