Kanha से 11 बारहसिंघों की खेप पहुँचीं Bandhavagarh जानिए क्या हैं बोमा कैप्चरिंग तकनीकी
आज दिनांक 13-02-2024 को पन्ना राष्ट्रिय उद्यान के सरही परिक्षेत्र स्थित रौंदा बीट से 11 बारासिंघा (03 नर एवं 08 मादा) को सफलता पूर्वक केप्चर कर कुल 11 बारासिंघा बांधवगढ़ टायगर रिजर्व की लाए गए है. इस पूरे केप्चर प्रक्रिया का नेतृत्व सुनील कुमार सिंह, क्षेत्र संचालक, कान्हा टायगर रिजर्व द्वारा किया गया। केप्चर आपरेशन के दौरान पुनीत गोयल, उप संचालक (कोर), डा. संदीप अग्रवाल, वन्यप्राणी चिकित्सक एवं बांधवगढ़ टायगर रिजर्व से पी.के. वर्मा, उप संचालक एवं उनका रेस्क्यू दल तथा कान्हा टायगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।
यह भी पढ़ें : कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बाँधवगढ़ के रवाना हुए 11 नर और 8 मादा बारहसिंगा
बोमा तकनीकी से लाए गए बारासिंघा
इसके पूर्व कान्हा से बांधवगढ़ टा. रि. 37 (13 नर एवं 22 मादा, 02 बच्चे) बारासिंघा स्थानांतरित किये गये है। राज्य पशु बारासिंघा के बांधवगढ़ टायगर रिजर्व में ट्रांसलोकेशन हेतु भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुमति दी गई थी। दिनांक 11-02-2024 को समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा बारासिंघा केप्चर हेतु विशेष रूप से निर्मित बोमा का निरीक्षण किया गया एवं बारासिंघा केप्चर की रणनीति तैयार की गई।
यह भी पढ़ें : बांधवगढ़ पहुचें 18 बारहसिंघा कुल संख्या हुई 37 दूसरी खेप में रखा गया है Age Composition का ध्यान
देर शाम पहुँच गए बांधवगढ़
आज दिनांक को प्रातः 8 बजे से पन्ना राष्ट्रिय उद्यान में केप्चर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई दोपहर लगभग 10:00 बजे बारासिंघा केप्चर की प्रक्रिया पूर्ण की गई एवं बारासिंघा को विशेष रूप से निर्मित परिवहन ट्रक में बांधवगढ़ टायगर रिजर्व की ओर वन्यप्राणी चिकित्सक, कान्हा एवं बांधवगढ़ रेस्क्यू दल की देखरेख में रवाना किया गया। जहाँ देर शाम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 बारहसिंगा बांधवगढ़ पहुँच चुके है जिन्हें मगधी कोर ज़ोन में बने बाड़े में सफलता पूर्वक शिफ्ट कर दिया गया है।
हार्ड ग्राउण्ड बारासिंघा किए जा रहे हैं शिफ्ट
प्रदेश में इनकी संख्या बढ़ाने के उद्वेश्य से पिछले कुछ वर्षों में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में 7 एवं सतपुड़ा टायगर रिजर्व में 98 मध्य भारतीय हार्ड ग्राउण्ड बारासिंघा को सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया जा चुका है। कान्हा में सत्तर के दशक में मात्र 66 बचे थे, कान्हा प्रबंधन द्वारा बेहतर संरक्षण के चलते अब कान्हा में इनकी संख्या लगभग 948 तक हो गयी है।
कब कब कितने बारहसिंगा आए बांधवगढ़
मार्च 2023 में कान्हा से 11 नर और 8 मादा सहित 19 बारहसिंगा और मई 2023 में 18 बारहसिंगा इस तरह अब तक कुल 48 बारहसिंगा कान्हा से बांधवगढ़ भेजे जा चुके हैं….इसके पूर्व कान्हा से बारहसिंगा को सतपुड़ा और वन विहार भी भेजा जा चुका है….
जानिए क्या हैं बोमा कैप्चरिंग तकनीकी : बोमा कैप्चरिंग तकनीकी से बांधवगढ़ का 41 सालों का अधूरा प्रोजक्ट होगा पूरा
Sanjay Vishwakarma